भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती केशकाल में धूमधाम से मनाई गई

ग्राम पंचायत पीढ़ापाल में धुमधाम के साथ मनाया गया भीमराव अंबेडकर जयंती 

डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती से एक दिन पूर्व बाबा साहब की प्रतिमा के आसपास साफ सफाई एवं प्रतिमा का रंग रोगन का कार्य सम्पन्न

टॉप खबरें

नल जल योजना का हाल बेहाल, ग्रामीणों को पीना पड़ रहा है गंदा पानी

Girish Joshi

08-04-2025 06:04 PM
88

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में व्याप्त है भर्राशाही

केशकाल

- ग्रामीणों को बिजली की समस्या के साथ ही साथ अब भरी गर्मी में पीने के पानी के लिए भी काफ़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है,साथ ही आम जनता को अशुद्ध और गन्दा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है, यह स्थिति केशकाल ब्लॉक के अधिकांश गाँव में देखने को मिल जाएगी,राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हुए ग्राम बहीगाँव की स्थिति बहुत ही दयनीय है, जब राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थिति गाँव की यह स्थिति है तो अंदरूनी क्षेत्र का आप सहज़ ही अंदाजा लगा सकते हैँ, बहीगाँव में एक तो सभी घरों में पानी की आपूर्ति हो नहीं रही है, और जितने घरों में पानी की सप्लाई हो भी रही है तो उन घरों के लोगों को गन्दा पानी पीने को विवश होना पड़ रहा है

नल जल योजना (Nal Jal Yojana) का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र के हर परिवार के घरों में नल से स्वच्छ पानी की आपूर्ति करना है। शासन का यह सोचना है,यह योजना स्वास्थ्य के स्तर को सुधारने में भी मदद करेगी क्योंकि स्वच्छ पानी के सेवन से जल जनित बीमारियों की रोकथाम में सहायता मिलेगी ।

जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य था 2024 तक हर ग्रामीण परिवार तक नल का पानी पहुँचाना । लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के जल जीवन मिशन हालात आज भी बदतर है,समय सीमा पूर्ण होने के बावजूद कार्य अपूर्ण है, कहीं टंकी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है तो कहीं पाइप लाइन विस्तार कार्य अधूरा है

शासन की मंशा है,ज़ब लोग स्वच्छ जल का सेवन करेंगे तो बीमारियां नहीं होंगी, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है ,जिस उद्देश्य को लेकर यह योजना बनाई गई है, विभागीय अमले की लापरवाही और गैर जिम्मेदार अधिकारीयों के चलते ग्रामीणों को उसका लाभ मिलता नहीं दिख रहा है

केशकाल पीएचई विभाग के एसडीओ को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन सम्बन्धित अधिकारी कार्यालय में कभी मिलते ही नहीं और जब उनसे मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो बड़ी देर बाद उनके द्वारा फोन रिसीव कर कहा जाता है, गर्मी में इस तरह की समस्या तो रहती ही है ज़ब उनसे नल जल योजना से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है बताये जाने पर उनका सीधा सा सवाल रहता है , आप किस गाँव से है?सरपंच से बात कीजिये, तो आप देख सकते है ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर विभाग की कार्ययोजना का हाल, क्या उच्च अधिकारी इस समस्या के निराकरण हेतु सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को निर्देशित करेंगे? सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारी पर उसकी लापरवाही के चलते क्या कोई कार्यवाही होगी? या फिर ग्रामीणों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाएगा



Girish Joshi

Comments (0)

Trending News

टॉप खबरें

केशकाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बहीगांव में जल्द ही बनेगा 100 सीटर आवासीय विद्यालय भवन

BY Girish Joshi12-04-2025
गम्हरी (बड़े राजपुर ) में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन

टॉप खबरें

गम्हरी (बड़े राजपुर ) में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन

BY Girish Joshi13-04-2025
डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती से एक दिन पूर्व बाबा साहब की प्रतिमा के आसपास  साफ सफाई एवं प्रतिमा का रंग रोगन का कार्य सम्पन्न

टॉप खबरें

डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती से एक दिन पूर्व बाबा साहब की प्रतिमा के आसपास साफ सफाई एवं प्रतिमा का रंग रोगन का कार्य सम्पन्न

BY Girish Joshi13-04-2025
Latest News

Girish Joshi

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE