उरंदाबेड़ा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत

गौ तस्कर गिरफ्तार,आरोपियोें के कब्जे से कुल 37 नग छोटे बड़े मवेशी जप्त

नवरात्रि पर्व को लेकर बिंझे में उत्साह और ख़ुशी का माहौल

टॉप खबरें

लकड़बग्घा ने ग्रामीणों पर किया हमला : पाँच महिला और पुरुष गम्भीर रूप से घायल

06-03-2024 12:01 PM
1036

लक्ष्मी नाथ नाग (विशेष प्रतिनिधि )

गम्हरी /कोंडागाँव


विकास खंड बडे़राजपुर और माकड़ी ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों तिंतरवंड ,हल्दा ,उलेरा और खुड़ी में देर रात अलग अलग समय में लकड़बग्घा ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। शाम सात बजे से लेकर रात एक बजे के बीच की घटना है




प्राप्त जानकारी के अनुसार तिंतरवंड में रात एक बजे घर के अंगना में पत्ति, पत्नी सोए हुए थे ,अचानक लकड़बग्घा ने घुस कर लीला बाई सलाम पर हमला कर दिया, लीला बाई के चिल्लाने पर उसके पत्ति हिरामन सलाम उसे बचाने गया उसे बचाते समय लकड़बग्घा ने उस पर  भी हमला कर दिया लेकिन जैसे तैसे संघर्ष कर उसने लकड़बग्घा को भगा दिया और दोनों की जान बच गई , हल्दा में रूपन्तीन यादव पत्ति कोमल यादव लकड़बघ्घा के हमले से गंभीर रुप से घायल हो गई है ,वहीं उंलेरा में शाम सात बजे गांव से अपने घर जाते समय रामप्रसाद मरकाम पर गांव की गली में लकड़बग्घा ने हमला कर दिया , उसके चिल्लाने पर गाँव के कुछ लोग पहुँच गए और  उसे वहां से भगाने में सफल रहे, वहीं ग्राम खुड़ी के लखनतिन मंडावी पत्ति बालसिंह पर भी हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया । 


फाॅरेस्ट विभाग के रतनलाल शोरी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लकड़बग्घा से घायल हुए लीलाबाई सलाम पत्ति हिरामन के इलाज के लिए तत्काल पांच हजार रूपऐ दिए जाने एवं शासन के द्वारा जो भी सहायता प्राप्त होगी उसके आधार पर सहायता देने की बात कही और  जल्दी से टीम बुलाकर लकड़बग्घा को पकड़कर उचित स्थान पहुंचाने कि बात कही। 


तिंतरवंड सरपंच नोहरू राम मरकाम के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उनके ग्राम पंचायत में दो अलग अलग जगह में लकड़बग्घा के हमले से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ,गांव में भय का महोल बना हुआ है


,कोटवार के माध्यम से गांव के सभी लोगों तक जानकारी पहुंचाया गया है । वे अपना ख्याल रखें लकड़बग्घा के हुए हमले से आस पास के लोगों में दहशत का महोल बना हुआ है।

Comments (0)

Trending News

टॉप खबरें

उरंदाबेड़ा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत

BY Girish Joshi11-10-2024
गौ तस्कर गिरफ्तार,आरोपियोें के कब्जे से कुल 37 नग छोटे बड़े मवेशी जप्त

टॉप खबरें

गौ तस्कर गिरफ्तार,आरोपियोें के कब्जे से कुल 37 नग छोटे बड़े मवेशी जप्त

BY Girish Joshi10-10-2024
जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे 02 आयसर ट्रक से 25.40 टन लोहा कबाड़ किया गया जप्त

टॉप खबरें

जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे 02 आयसर ट्रक से 25.40 टन लोहा कबाड़ किया गया जप्त

BY Girish Joshi08-10-2024
Latest News

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE