Latest News

टॉप खबरें
11 संदिग्ध व्यक्तियों पर केशकाल पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही


Girish Joshi
03-07-2025 06:58 PM
137
क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी शिकायत, क्षेत्र में अशांति फैलाने व रात्रि में संदिग्ध रूप से घूमने की थी शिकायत
केशकाल
क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधीक्षक वॉय अक्षय कुमार के दिशानिर्देशन एवं अति०पु०अधी० कौशलेंद्र देव पटेल, पु०अनु०अधि० अरूण नेताम के मार्गदर्शन में केशकाल पुलिस द्वारा अन्य राज्यो या जिलों से आए व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कि गई है।
थाना क्षेत्र केशकाल क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बाहरी राज्य व जिला से आए मुसाफिर, फेरीवालों के विरुद्ध लगातार शिकायत की जा रही थी। मुसाफिरों द्वारा बिना किसी सूचना व अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थान में डेरा डाल के निवास करने, रात्रि के समय सन्दिग्ध रूप से घूमते हुए पाए जाने, क्षेत्र में गंदगी फैलाने,लड़ाई झगड़ा कर अशांति फैलाने, चोरी व अन्य अपराध कारित करने की आशंका होने आदि के सम्बंध में क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा थाना आकर मौखिक अथवा फ़ोन के माध्यम से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी केशकाल ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाहरी मुसाफिरों के विरुद्ध कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुहिम चलाकर थाना क्षेत्र में घूम रहे मुसाफिरों का सत्यापन किया गया एवम क्षेत्र में उनकी उपस्थिति सन्दिग्ध प्रतीत होने से 11 नफ़र सन्दिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना था पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु घूम रहे सभी बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर सन्दिग्ध पाए जाने पर सन्दिग्ध व्यक्तियों पर कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
Comments (0)
टॉप खबरें
11 संदिग्ध व्यक्तियों पर केशकाल पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
BY Girish Joshi • 03-07-2025

टॉप खबरें
फरसगांव पुलिस को 05 अंतर्राज्यीय सायबर अपराधियों को पकड़ने में मिली सफलता।
BY Girish Joshi • 02-07-2025

टॉप खबरें
उप मुख्यमंत्री ने किया ईरकभट्टी प्राथमिक शाला का निरीक्षण
BY Girish Joshi • 03-07-2025

टॉप खबरें
11 संदिग्ध व्यक्तियों पर केशकाल पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
BY Girish Joshi • 03-07-2025

टॉप खबरें
उप मुख्यमंत्री ने किया ईरकभट्टी प्राथमिक शाला का निरीक्षण
BY Girish Joshi • 03-07-2025
