Latest News
टॉप खबरें
करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
Girish Joshi
09-06-2024 07:12 AM
169
बड़े राजपुर
विशेष प्रतिनिधि -तुलेश्वर शार्दुल की रिपोर्ट
ग्राम गम्हरी (गुडरीपारा) मैं करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, शुक्रवार शाम 4:30 बजे अपने ही खेत में ट्यूबवेल से खेत में बिछाए गए पाइप से नहाते समय देवेंद्र मरकाम उम्र 19 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई,वह अपने ही खेत में काम कर था उसी बीच देवेंद्र मरकाम ट्रैक्टर से हल जोत कर नहाने के लिए उतरा,वह खेत में पानी के लिए बिछाए पाइप के द्वारा नहा रहा था उसी जगह मीटर से ट्यूबवेल तक लगा हुआ करंट वायर का कटा हुआ भाग फिनिशिंग से टिका हुआ था जिससे करंट सप्लाई होने के कारण देवेंद्र मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई । उसी बीच पिता ठाकुर राम मरकाम के द्वारा सूखे जगह पर खड़े होकर बेटे के पैर को पकड़ कर खींचते हुए बचाने का प्रयास किया गया पर नहीं बचा पाया
तत्पश्चात मृतक के पिता ठाकुर राम मरकाम द्वारा चौकी बांसकोट में घटना की जानकारी दी गई,
चौकी बांसकोट प्रभारी विनोद कुमार नेताम से मिली जानकारी के अनुसार बिजली खंभे से लगे अर्थिंग एवं करंट सप्लाई तार,फिनिशिंग तार से टच करते हुए खेत में लगाया गया था जिसके चलते बड़ी दुर्घटना हुई, सूचना मिलती ही पुलिस स्टाफ घटना स्थल भेज कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांसकोट मरचुरी भेज कर दूसरे दिन सुबह पीएम कर मृतक के शरीर परिजनों को सौंप दिया गया