निर्दलीय खेमे के प्रत्यासियों ने "यासीन कि गारंटी" के नाम से जारी किया संकल्प पत्र

एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

गांधी फेलोशिप प्रोग्राम को लेकर ओरिएंटेशन सत्र आयोजित

टॉप खबरें

सर्व अनुसूचित जाति वर्ग एवं सतनामी समाज ने अमरगुफा गिरौदपुरीधाम जोड़ा जैतखाम कांड की उच्च स्तरीय न्याययिक एवं CBI जांच कराने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

Girish Joshi

08-06-2024 12:23 PM
68

कोंडागांव 

 सर्व अनुसूचित जाति वर्ग एवं सतनामी समाज के संयुक्त तत्वाधान में चौपाटी मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली के शक्ल में हजारों की संख्या में एसडीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन सौपा गया तत्पश्चात मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय जाकर कलेक्ट कार्यालय में महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन , माननीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सौपा गया ,

मुख्य मांग

 (1) सतनामी समाज के आस्था के प्रमुख केन्द्र गिरौदपुरीधाम से लगा हुआ महकोनी ग्राम के पास गुरूघासीदास जी ज्येष्ठ पुत्र गुरु अमरदास जी के नाम से अमर गुफा स्थित है। जहां पर विगत कई वर्षों गुरूगदी एवं जैतखाम स्थापित है। 15 मई को रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा सुनियोजित ढंग से तीन जैतखाम को आरी से काट कर फेंक दिया गया तथा अमरदास गुफा में सुरक्षा के दृष्टिकोन से लगाये गये लोहे की चैनल गेट को काटकर फेंक दिया गया। पूजारी कसमदास भास्कर 16 मई को सुबह पूजा करने गया तब घटना की जानकारी हुई,समाजिक एवं गुरू बंशजो को अवगत कराने के पश्चात दिनांक 17 मई को गिरौदपुरी में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया। समाज के प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर बलौदाबाजार एवं पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार से उक्त घटना की भर्त्सना करते हुए अतिशीघ्र दोषियों को गिरफ्तार करने ज्ञापन सौंपा गया। समाज के युवाओं एवं समाजिक पदाधिकारियों द्वारा न्याय की मांग को लेकर पुलिस चौकी गिरौदपुरी में पुलिस अधिकारियों से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग किया गया। प्रशासन द्वारा 19 मई को सभी अपराधी के पकडे जाने तथा 20 मई को प्रेस कांफ्रेस कर घटना का खुलासा करने का आश्वासन के आधार पर आन्दोलन समाप्त किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा लगभग 3 बजे सूचना आया कि अपराधियों को जेल दाखिल किया जा चुका है। जिसमें बिहार सहरसा जिला के 3 आरोपी जो किसी ठेकेदार द्वारा पानी टंकी निर्माण का पैसा नहीं दिये जाने से आक्रोशित होकर जैतखाम को रात्रि 11:00 बजे काटे जाने की जानकारी व्हाटसॉप के माध्यम से प्राप्त हुआ। पुलिस प्रशासन द्वारा जांच एवं की गयी कार्यवाही से समाज संतुष्ट नहीं हैं। चूंकि अमरदास गुफा जैतखाम और ठेकेदार तथा बिहार के लोगों को जिसे अपराधी बनाया गया है,अमर गुफा से किसी प्रकार का लेना-देना होना प्रतीत नहीं होता है। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से पूरा छत्तीसगढ़ के 50 लाख सतनामी समाज एवं गुरूघासीदास जी के अनुयायी संतुष्ट नहीं है। सुनियोजित ढंग से समाज के आस्था एवं स्वाभिमान के प्रतिक जैतखाम को काटा जाना जघन्य अपराध है। पूरा छत्तीसगढ़ के सतमानी समाज में अपने आराध्य गुरूघासीदास जी के प्रतीक जैतखाम को काटे जाने से समाज में आकोश है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में पूर्व में भी जैतखाम को जलाने तोड़ने की घटनाएं होती रही। जैसे धरमपुरा, बिलासपुर, मुंगेली, रसौटा सहित छ.ग. प्रदेश के अन्य स्थानो में भी घटनाएं हो चुकी है। जब भी समाज के उपर अन्याय एवं अत्याचार की घटनाएं हुई है तब-तब समाज न्याय के लिए आवाज उठाते रहे है। अब मामला लाखों-लाखों गुरूघासीदास जी के अनुयाईयों के आस्था का प्रमुख केन्द्र छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थल गिरौदपुरी तक पहुंच चुके है। जो अपने आप में गंभीर घटना है। असामाजिक तत्व एवं जातिवादी मानसिकता के लोग शांति के टापु कहे जाने वाले छ.ग. प्रदेश में सामाजिक सदभाव बिगाडकर अशांति फैलाना चाह रहे है। गुरु अमरदास गुफा गिरौदपुरीधाम में सुनियोजित ढंग से जैतखाम को काटे जाने एवं लोहे के दरवाजा को तोड़ने के घटना की गंभीरता एवं समाज की धार्मिक भावनाओं एवं आस्था को चोट पहुंचाने की मामले की घटना का सही-सही जांच हो तथा इस घटना में संलिप्त वातविक अपराधियों एवं मुख्य अपराधियों की गिरफ्तारी हो ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्रि न हो सके। अतः माननीय से निवेदन है कि छ.ग. प्रदेश के सतनामी समाज एवं गुरूघासीदास जी के अनुयायीओं की सही न्याय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अमरदास गुफा महकोनी गिरौदपुरीधाम की घटना का उच्च स्तरीय जांच या CBI जांच कराने की मांग

 (2) जिला पंचायत कोंडागांव में अनुसूचित जाति वर्ग से जिला पंचायत सदस्य के लिए पद आरक्षित नहीं है जिसके कारण सर्व अनुसूचित जाति वर्ग का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है जिला पंचायत कोंडागांव में जिला पंचायत सदस्य का एक सीट अनुसूचित जाति वर्ग हेतु आरक्षित करने की मांग 

(3 ) श्रीमती बूंदा मारकंडे उम्र 85 वर्ष निवासी मेंन रोड कोंडागांव जो विगत चार पीढ़ी से उक्त स्थल पर निवासरत है अपने काबिज भूमि पर सुरक्षा हेतु बाउंड्री वॉल तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण कार्य कराये जाने पर श्री त्रिलोचन सिंह  मेन रोड कोंडागांव के द्वारा अपने पैसे तथा राजनीतिक दबाव बनाकर एक बुजुर्ग विधवा महिला के काबिज भूमि को हड़प्पने के इरादे से कुछ संबंधित लोगों से मिली भगत कर निर्माण कार्य को रोका जा रहा है और श्रीमती बूंदा बाई के द्वारा परेशान होकर जिला प्रशासन को समय सीमा की बैठक में इच्छा मृत्यु का भी आवेदन भी किया जा चुका है 15 दिवस पूर्व बंद पड़े निर्माण कार्य को श्रीमती बूंदाबाई के द्वारा पुनः प्रारंभ कराया गया था जिसे फिर से सम्बंधित द्वारा निर्माण कार्य को रुकवाया गया, निर्माण कार्य को रुकवाने के संबंध में स्थानीय प्रशासन से विनती करने जाते समय बुजुर्ग महिला का दुर्घटना होने से उसे गंभीर चोटे पहुंची है इसकी जांच कर बुजुर्ग महिला का प्रधानमंत्री आवास बनाने की मागं 

धरना प्रदर्शन के अवसर पर धंसराज टंडन अध्यक्ष सर्व अनुसूचित जाति वर्ग, राधा कृष्ण बंजारे संरक्षक सतनामी समाज, लखमु राम टंडन संयोजक 100 गवा सतनामी समाज, सानु मार्कण्डेय जिला अध्यक्ष सतनामी समाज,आशाराम मार्कण्डेय संरक्षक, प्रेमसिंग नाग, महासचिव अनुसूचित जाति,एमडी बघेल संरक्षक अनुसूचित जाति,लक्ष्मीनाथ सोनवानी,लखेश बेर,सुरेंद्र बंजारे , सुरेश बघेल,चेरकू राम, सत्यवंशी,जोहन बेर,दुर्गा प्रसाद गहीरवार , चंद्रेश चतुर्वेदी, लच्छुराम कोसरे, युएल मार्कण्डेय, हरिश्चंद्र डहरिया, सुनीता जांगड़े, रामेश्वरी बघेल, , जयकिशन मार्कण्डेय, डिकेश मिर्झा, विशाल बंजारे, भुवन लाल मार्कण्डेय, प्रेमराज डहरिया, मुकेश मारकंडे, गणेश कोसले, गोचू चतुर्वेदी सहित सैकड़ों की संख्या में सतनामी समाज सहित सर्व अनुसूचित जाति के लोग शामिल हुए।

Girish Joshi

Comments (0)

Trending News

टॉप खबरें

राधा कृृष्ण मंदिर में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

BY Girish Joshi04-02-2025
निर्दलीय खेमे के प्रत्यासियों ने "यासीन कि गारंटी" के नाम से जारी किया संकल्प पत्र

टॉप खबरें

निर्दलीय खेमे के प्रत्यासियों ने "यासीन कि गारंटी" के नाम से जारी किया संकल्प पत्र

BY Girish Joshi07-02-2025
रिटायर्ड फौजी सोमलाल पोयाम का हुआ भव्य स्वागत

टॉप खबरें

रिटायर्ड फौजी सोमलाल पोयाम का हुआ भव्य स्वागत

BY Girish Joshi04-02-2025
Latest News

Girish Joshi

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE