Latest News

टॉप खबरें
गम्हरी (बड़े राजपुर ) में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन


Girish Joshi
13-04-2025 03:22 PM
102
गम्हरी (कोंडागांव ) -
बड़े राजपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम गम्हरी में इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था, जो पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ धूमधाम से मनाया गया । गम्हरी के ऊर्जावान युवा लक्ष्मी नाथ नाग और नाग परिवार द्वारा पुराना बाजार चौक में मंदिर उदघाटन एवं भगवान श्री हनुमान जी महाराज तथा बाबा भोलेनाथ के शिव लिंग की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था
पुरे ग्रामवासियों के साथ क्षेत्रवासियों ने भी इस आयोजन में भक्ति भाव से सहयोग किया , इस अवसर पर पूरा गाँव भक्ति के रस में सराबोर हो गया था, यह दो दिवसीय आयोजन 11 अप्रैल से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल तक चला, जिसमें ग्रामवासियों और आसपास के ग्रामों के लोगों ने उत्साह पूर्वक इस आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लेकर धार्मिक वातावरण को और अधिक पावन बना दिया।
आयोजन की शुरुआत 11 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, उसके पश्चात अन्य धार्मिक कार्य पूजा विधान से सम्पन्न हुए, दूसरे दिन 12 अप्रेल को मंदिर में हनुमान जी महाराज और बाबा भोलेनाथ के शिव लिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई, उसके पश्चात हवन पूजन किया गया और पूर्ण आहुति दी गई, इस आयोजन में सभी ग्रामवासियों जिनमे माताएँ -बहनें , पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इस दौरान पुरे दो दिनों तक पूरे गम्हरी का वातावरण भक्तिमय हो गया था, पूर्णाहुति पश्चात सभी को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया, 12 अप्रेल को रात्रि में रामायण का भी आयोजन किया गया था, जिसमे श्री जहुरिया मानस परिवार धामनपुरी और श्री गंगासागर मानस परिवार कोरगाँव ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया, यह कार्यक्रम रात्रि दो बजे तक चला, दो दिनों तक चले आयोजन से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा और श्रीराम,श्रीहनुमान, और भोलेनाथ जी के भजन-कीर्तन से आयोजन स्थल गुंजायमान होता रहा।
इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था , जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस भव्य आयोजन में में महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों की भी विशेष सहभागिता रही। सभी की मेहनत और सेवा भावना साफ झलक रही थी।
Comments (0)
टॉप खबरें
केशकाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बहीगांव में जल्द ही बनेगा 100 सीटर आवासीय विद्यालय भवन
BY Girish Joshi • 12-04-2025

टॉप खबरें
शहर में हुआ दर्दनाक सड़क हादशा, बस ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते लोगों को कुचला
BY Girish Joshi • 11-04-2025

टॉप खबरें
गम्हरी (बड़े राजपुर ) में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन
BY Girish Joshi • 13-04-2025

टॉप खबरें
भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती केशकाल में धूमधाम से मनाई गई
BY Girish Joshi • 15-04-2025

टॉप खबरें
ग्राम पंचायत पीढ़ापाल में धुमधाम के साथ मनाया गया भीमराव अंबेडकर जयंती
BY Girish Joshi • 15-04-2025
