शराब तस्करों से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

शराब तस्करों से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त

नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष कार्यालय का प्रवेश कार्यक्रम आयोजित

टॉप खबरें

जिला और जनपदों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर राजनीतिक जोड़ तोड़ का खेल शुरू

Girish Joshi

02-03-2025 09:32 AM
241

कोंडागांव -

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो गए और नतीजे भी आ गए, लेकिन जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर और साथ ही जिले की केशकाल, फरसगाँव,बड़े राजपुर,कोंडागांव और माकड़ी जनपद पंचायत में किस पार्टी का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनेगा,इसे लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, दोनों ही पार्टी कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेता अपनी पार्टी का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने को लेकर सक्रिय हो गए हैँ, और विजयी प्रत्यासियों को लेकर भ्रमण पर निकल गए है, भाजपा और कांग्रेस दोनों की पार्टी द्वारा सभी जनपदों में अपने - अपने प्रत्यासियों के अध्यक्ष -उपाध्यक्ष बनने के दावे किये जा रहे हैँ ,जनपद पंचायत फरसगाँव में 4 मार्च को, जनपद पंचायत कोंडागांव एवं माकड़ी में 05 मार्च को, जनपद पंचायत केशकाल में 08 मार्च को और जनपद पंचायत बड़े राजपुर में 09 मार्च को अध्यक्ष -उपाध्यक्ष का चुनाव होना है और जिला पंचायत के अध्यक्ष -उपाध्यक्ष का चुनाव 07 मार्च को होना है, साथ ही जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में उपसरपंच का निर्वाचन 08 मार्च को होना है,दोनों ही पार्टी दावा कर रही हैँ, उनके पास पूर्ण बहुमत है और जिला पंचायत और सभी जनपदों में उनके पार्टी प्रत्यासी अध्यक्ष -उपाध्यक्ष बनेगें, लेकिन वर्तमान परिस्थिति में केवल कयास लगाया जा सकता है, चुनावी तिथि को ही स्पष्ट हो पायेगा की अध्यक्ष -उपाध्यक्ष किस पार्टी का बनता है, जिला पंचायत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष को लेकर स्थिति कसमकश की बनी हुई है, जिला पंचायत में भाजपा के 6 सदस्य विजयी होकर आए हैँ वही कांग्रेस समर्थित पांच सदस्य विजयी हुए हैँ, एक निर्दलीय प्रत्याशी की भी जीत हुई है, जिसे कांग्रेस समर्थित होने का दावा किया जा रहा है, अब ये देखने वाली बात होगी कौन किस पर भारी पड़ता है, कौन सी पार्टी विरोधी खेमे में सेंध लगाने में सफल होती है या फिर मुकाबला टॉस से होगा, कोंडागांव जिला बनने के बाद दोनों ही बार जिला पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा रहा है, लेकिन इस बार कांग्रेस के लिए स्थिति इतनी आसान नहीं है, भाजपा खेमे द्वारा दावा किया जा रहा है जिला पंचायत में इस बार हमारी सरकार बनेगी, और उनके द्वारा अपने पक्ष में पूर्ण बहुमत होने की बात दावे से कहीं जा रही है, अब तो मतदान की तिथि भी निकट आ गई है, आने वाला समय ही बताएगा ऊँट किस करवट बैठता है 

Girish Joshi

Comments (0)

Trending News

टॉप खबरें

8वीं बोर्ड की परीक्षा में गड़बड़ी का मामला उजागर, क्या दोषियों पर कोई कार्यवाही होगी?

BY Girish Joshi01-04-2025
नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष कार्यालय का प्रवेश कार्यक्रम आयोजित

टॉप खबरें

नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष कार्यालय का प्रवेश कार्यक्रम आयोजित

BY Girish Joshi03-04-2025
शराब तस्करों से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त,  आरोपियों को गिरफ्तार कर  भेजा गया जेल

टॉप खबरें

शराब तस्करों से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

BY Girish Joshi03-04-2025
Latest News

Girish Joshi

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE