Latest News

टॉप खबरें
शराब तस्करों से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त


Girish Joshi
03-04-2025 08:47 PM
5
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
केशकाल /विश्रामपुरी
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के आदेश अनुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के निर्देशन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अरुण नेताम के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में लगातार अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, 2 अप्रैल को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से शराब लेकर आ रहे हैं, प्राप्त सूचना के आधार पर बताए गए रास्ते में मारंगपूरी भारत माला रोड के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी,उसी समय डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05b 9185 में दो व्यक्ति आए, उन्हें रोककर नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति अपना नाम प्रेम कुंजाम पिता चेतराम कुंजाम,हात्मा बन्नूपारा थाना विश्रामपुरी बताया, तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम अतिन नेताम पिता नबीराम नेताम हात्मा ऊपर पारा थाना विश्रामपुरी का होना बताया, उनके पास मोटरसाइकिल में सीट के बीच में रख दो जुट बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में दो कार्टून में कुल 24 नग किंगफिशर अंग्रेजी शराब बीयर का बाटल कुल मात्रा 15 लीटर 600 एम एल कीमत 4080 रुपए तथा दो कार्टून में कुल 96 नग मैक डॉवेल्स नंबर वन का क्वार्टर कुल मात्रा 17 लीटर 280 एम एल कीमती 17280 रुपए जुमला मात्रा 32 लीटर 880एम एल कूल कीमती 21, 360 रुपए और अवैध शराब परिवहन करते वाहन एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सीजी 05b 9185 के संबंध में धारा 94 बी एन एस एस का नोटिस दिया गया जो उक्त नोटिस में शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में आरोपियों के द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना लिख कर दिया गया, पुलिस द्वारा अवैध शराब, मोटरसाइकिल व आरोपियों का दो नग मोबाइल को जप्त किया गया, आरोपियों का कृत्य आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, व आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई व माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, पुलिस का कहना है आगे भी अवैध शराब तस्करों की विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी, उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बांसकोट निरीक्षक रोशन कुमार कौशिक, रामकृष्ण सोम, मनोज मरकाम, भुनेश्वर साहू, चंद्रप्रभास नेताम, संजय पांडे का विशेष योगदान रहा
Comments (0)
टॉप खबरें
8वीं बोर्ड की परीक्षा में गड़बड़ी का मामला उजागर, क्या दोषियों पर कोई कार्यवाही होगी?
BY Girish Joshi • 01-04-2025

टॉप खबरें
शराब तस्करों से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
BY Girish Joshi • 03-04-2025
