बप्पी मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 10 दिन के लिए निलंबित

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग से जुड़े हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने किया सामुहिक रक्तदान

टॉप खबरें

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग से जुड़े हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Girish Joshi

07-07-2025 07:57 PM
130

फरार आरोपी विजय कोर्राम किया गया गिरफ्तार

कोंडागांव

प्यार में धोखा खाये युवक ने आक्रोश में आकर अपनी प्रेमिका के नए प्रेमी की हत्या कर दी । घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विशेष टीम गठित करते हुए आरोपी विजय कोर्राम को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया ।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि 24 जून को ग्राम चिमड़ी निवासी विजय कोर्राम ने त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते भूपेश यादव की हत्या कर दी। प्रार्थिया दिनेश्वरी यादव के साथ विजय का पिछले 5-6 वर्षों से प्रेम संबंध था, लेकिन आपसी मनमुटाव के कारण उनकी बातचीत बंद हो गई थी। दिनेश्वरी ने विवाद के चलते विजय का मोबाईल नम्बर को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया था , इस बीच, दिनेश्वरी की दोस्ती भूपेश यादव से हो गई । 23 जून की रात करीब 9:00 बजे भूपेश, दिनेश्वरी से मिलने उनके घर आया था। इसकी जानकारी विजय को लगने पर 24 जून की रात 2:00 से 2:30 बजे के बीच वह दिनेश्वरी के घर पहुंचा और पिछले दरवाजे पर दस्तक देकर जोर-जोर से खटखटाने लगा। जब दिनेश्वरी और भूपेश यादव घर से बाहर निकले, तो विजय ने उनका पीछा किया और डीएनके नगर पालिका चौक के पास दिनेश्वरी को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश की। भूपेश के विरोध करने पर विजय ने चाकू से उनके सीने पर प्राणघातक हमला किया, जिससे भूपेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना कोण्डागांव में अपराध कमांक 225/2025 धारा 103-1 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद से ओरोपी विजय कोर्राम मौके से फरार हो गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी रूपेश कुमार तथा डीएसपी सतीश भार्गव के पर्यवेक्षण में सायबर सेल एवं थाना कोण्डागांव के द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु प्रयास किया जा रहा था।

इस दौरान फरार आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। ऐसे में जांच टीम के द्वारा फरार आरोपी का लगातार पीछा किया जा रहा था। इस दौरान लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज एवं सायबर तकनीकी सेल के सहयोग से विजय कोर्राम का लोकेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ कि वह ग्राम छेरीबेड़ा के आसपास जंगलो छुपा हुआ है। जिस पर तत्काल टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी विजय कोर्राम को पकड़ा गया।

पूछताछ पर विजय कोर्राम ने बताया कि वह दिनेश्वरी यादव से प्रेम करता था लेकिन वह उसे धोखा देकर भूपेश यादव के साथ रिलेशनशिप में रहने लगी थी, जिसके संबंध में जानकारी मिलने पर नाराज होकर उसने भूपेश यादव को चाकू मारकर हत्या कर दिया। हत्या में प्रयुक्त हथियार चाकू को आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया। आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत 07 जुलाई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल से निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, प्र.आर० लूमन भण्डारी, अजय बघेल, रीतूराज सिंह, आरक्षक अजय देवांगन, चंदन यादव, परमेश्वर साहू, संतोष कोडोपी, बीजू यादव, बिरझू सोरी, जितेन्द्र मरकाम, थाना कोण्डागांव से निरीक्षक टामेश्वर चौहान, स.उ.नि. दिनेश पटेल, प्र.आर नरेद्र देहारी तथा थाना बेनूर का विशेष सहयोग रहा।














Girish Joshi

Comments (0)

Trending News

टॉप खबरें

11 संदिग्ध व्यक्तियों पर केशकाल पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

BY Girish Joshi03-07-2025
त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग से जुड़े हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

टॉप खबरें

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग से जुड़े हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

BY Girish Joshi07-07-2025
बप्पी मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 10 दिन के लिए  निलंबित

टॉप खबरें

बप्पी मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 10 दिन के लिए निलंबित

BY Girish Joshi07-07-2025
Latest News

Girish Joshi

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE