शराब तस्करों से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

शराब तस्करों से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त

नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष कार्यालय का प्रवेश कार्यक्रम आयोजित

टॉप खबरें

पुलिस द्वारा ठगी के 03 आरोपियों इब्राहिम, तालिब हुसैन और नजर हुसैन को किया गया गिरफ्तार

Girish Joshi

14-03-2025 08:37 AM
78

डर दिखाकर की गई थी 81500 रूपये की ठगी 

फिर से की जा रही थी रूपये की मांग 

 आरोपियों के कब्जे से ठगी की रकम 81500 रूपये नगद एवं एक नग मारूति कार व अन्य ठगी करने की समाग्री की गयी बरामद

कोंडागांव -

मामला फरसगाँव थाना क्षेत्र का है,प्रार्थी लखमूराम नेताम पिता स्व. लच्छन राम नेताम निवासी गट्टीपलना डिहीपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शासकीय काम से अपने कार से कोण्डागांव जा रहा था,जाते समय भैरव मंदिर फरसगांव के पास पहुंचा था कि एक सफेद रंग की कार कमांक सी.जी. 04 क्यू.बी. 9221 का चालक प्रार्थी के कार को हाथ दिखाकर रोकने का प्रयास किया, नहीं रोकने पर प्रार्थी के कार के सामने आरोपियों के द्वारा अपने कार को लाकर खड़ा कर दिया और अपने कार में प्रार्थी को बैठा कर बहकावे में लेकर आरोपियों के द्वारा ज्योतिशी का ज्ञान होना बताया और कहा तुम्हारे घर में तुम्हारी पत्नि, बेटी बहुत परेशान है। उनके उपर मृत आत्मा का वास हो चुका है, कभी भी हत्या या आत्महत्या जैसी घटना हो सकती है इसका समाधान निकालना है कहकर प्रार्थी को अपने बैग से दो काला ताबिज देकर तंत्र मंत्र पढ़ कर ताबिज दिया और सारे कष्ट दुर हो जायेगा कह कर कुल 81500 रूपये डर दिखा कर जबरन बेईमानी पूर्वक ठगी किया गया और प्रार्थी को दुसरे दिन पुनः फोन पर 80 हजार नगद और 05 किलो मिठाई, घर से चावल, सिंदूर , सोने का गहना लेकर आने की मांग किये

प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 33/2025 धारा 308 (2),318 (4) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के द्वारा सख्त कार्यवाही के आदेश पर एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में निरीक्षक संजय सिन्दे के नेतृत्व में टीम बना कर जाल बिछा कर आरोपियों ईब्राहिम अली पिता असलम अली उम्र 37 साल निवासी चाटीडिह ईरानी मोहल्ला थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर, तालिब हुसैन पिता युसूफ अली उम्र 27 साल निवासी उरगा थाना उरगा जिला कोरबा छ.ग. और नजर हुसैन पिता युसूफ अली उम्र 27 साल निवासी राजीव गांधी नगर मिट्ठूमोडा रायगढ़ थाना जुटमिल जिला रायगढ़ छ.ग. को गिरफ्तार करते हुये आरोपी तालिब हुसेन के कब्जे से 21000 रूपए, 01 नग वीओ मोबाईल करीबन 34000/ रूपये, एक मारुती कार कीमत करीबन 130000/ रूपये एक छोटा बेग में नीले, सफेद, लाल रंग का नकली पत्थर 105 नग, ताबीज,बील्ला 20 नग, नुकीला कील 20 नग, आरोपी नजर हुसेन के कब्जे से नगद कैश 20000/ रूपये, एक नग विवो मोबाईल किमत 37000/ रूपये, पेन कार्ड तथा इब्राहिन अली के कब्जे से 20000/ रूपये, एक नग सेमसंग मोबाईल किमती करीबन 11000/ रूपये कुल योग 1442000 / (चोदह लाख बियालिस हजार) अन्य ठगी करने की समाग्री बरामद की गई,आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 13 मार्च को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे, सउनि. सुरेन्द्र बघेल, सउनि पिताम्बर कठार, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहु, आरक्षक धनीराम सलाम, रतिराम मण्डावी, फरसुराम मरकाम की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Girish Joshi

Comments (0)

Trending News

टॉप खबरें

8वीं बोर्ड की परीक्षा में गड़बड़ी का मामला उजागर, क्या दोषियों पर कोई कार्यवाही होगी?

BY Girish Joshi01-04-2025
नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष कार्यालय का प्रवेश कार्यक्रम आयोजित

टॉप खबरें

नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष कार्यालय का प्रवेश कार्यक्रम आयोजित

BY Girish Joshi03-04-2025
शराब तस्करों से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त,  आरोपियों को गिरफ्तार कर  भेजा गया जेल

टॉप खबरें

शराब तस्करों से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

BY Girish Joshi03-04-2025
Latest News

Girish Joshi

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE