Latest News

टॉप खबरें
सट्टा-पट्टी लिखते सटोरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया


Girish Joshi
08-03-2025 07:31 PM
26
आरोपी को गुप चुप तरीके से सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया
ग्रामीण क्षेत्र में थाना खडगांव पुलिस की पैनी निगाह
थाना खडगांव पुलिस एवं साइबर टीम मोहला द्वारा जुआ सट्टा एक्ट पर संयुक्त कार्यवाही किया गया
मोहला -मानपुर
पुलिस अधीक्षक , जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी वाई.पी सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला पिताम्बर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह पैकरा (मानपुर ) के मार्गदर्शन में जिले में जुआ सट्टा कारोबार पर नकेल कसने विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान की कड़ी में थाना प्रभारी थाना खडगांव निरीक्षक संजय कुमार एंव थाना स्टाफ तथा साइबर मोहला द्वारा विशेष मुहिम चलाकर मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी मंयक उर्फ बिट्टु गुप्ता पिता अमरेश गुप्ता उम्र 32 साकिन खडगांव थाना खडगांव जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया। जिनके कब्जे से 01 नग सट्टा-पट्टी एवं 01 नग डॉट पेन व दांव में लगा जुमला रकम 1120/रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 11/2025 धारा 6 छत्तीगढ़ जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । जुर्म अजामनतीय होने से आरोपीं को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया। उक्त कार्यवाही प्र0 आर0 116 तुमेन्द्र रात्रे, प्र0 आर0 14 रमेश कोरेटी, आर0 485 मनोज निषाद का सराहनीय योगदान रहा।
मोहला -मानपुर से जावेद शेख की रिपोर्ट
Comments (0)
टॉप खबरें
8वीं बोर्ड की परीक्षा में गड़बड़ी का मामला उजागर, क्या दोषियों पर कोई कार्यवाही होगी?
BY Girish Joshi • 01-04-2025

टॉप खबरें
नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष कार्यालय का प्रवेश कार्यक्रम आयोजित
BY Girish Joshi • 03-04-2025
