Latest News

खेल जगत
जोडे़केरा में तीन दिवसीय जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न : मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष के द्वारा किया गया खेल प्रतियोगिता का समापन

11-01-2024 09:21 PM
84
लक्ष्मी नाथ नाग (विशेष संवाददाता)
बड़ेराजपुर / कोंडागांव
शैक्षणिक सत्र के मध्य में बच्चों के विकास के लिए शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रतिस्पर्धा का तीन दिवसीय जोन स्तरीय आयोजन किया गया था। जोन स्तरीय खेलों का समापन जनपद अध्यक्ष प्रेमशिला मंडावी के मुख्य आतिथ्य में किया गया ।
आयोजन मे 100, 200 मीटर दौड़, रिलेरेश, बोरा दौंड, कुर्सी दौड़, सामान्य ज्ञान, रंगोली, चित्रकला, कबड्डी ,खो-खो, रस्सा - कस्सी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कक्षा 1 ली व 2 री के लिए विशेष रूप से जलेबी दौड़, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जनपद अध्यक्ष के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों से कहा खूब खेलो - खूब पढ़ो खेलने से मन भी प्रसन्न रहता है ।
इसी भाव के साथ विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए हारे हुए खिलाड़ियों को निराश न होकर और अधिक मेहनत करने की भी बात उनके द्वारा कही गई ।इस अवसर पर जेठूराम मंडावी अध्यक्ष जिला आदिवासी परियोजना सलाहकार के द्वारा प्रथम आए सभी विजेताओं को अपने तरफ से शील्ड प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया ।
इस दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित थी कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि कमला मंडावी ( सरपंच जोड़े़केरा), प्रमिला मरकाम (जिला सदस्य ), रामचरण शोरी (जनपद सदस्य),बुधसन नेताम (जनपद सदस्य),रामजी मंडावी (सरपंच बड़बत्तर), रेखा मरकाम (संरपच गम्हरी),नोहरू राम मरकाम (संरपच तितरवण्ड),गिरजा पम्हार (उपसरपंच गम्हरी), राधेलाल यादव( उपसरपंच तितरवण्ड),कनेश्वरी बघेल (उपसरपंच बड़बत्तर), दानीराम मरकाम (ग्राम प्रमुख गम्हरी), बालाराम मरकाम (ग्राम प्रमुख), शिवलाल शोरी( पटेल करमरी),जीवनदास मानिकपुरी (महामंत्री भाजपा मण्डल ),तोलूराम शोरी (ग्राम प्रमुख),हेमंत कुमार मरकाम (सरपंच प्रतिनिधि), धनेश्वर पम्हार (उपसरपंच प्रतिनिधि), सहित ग्राम पंचायत गम्हरी, तितरवण्ड,जोडे़केरा एवं बड़बत्तर के वार्ड पंचगण, सहित जोन के सभी शिक्षकगण ,कृष्णा कुमार सेवता ,जामू राम मरकाम संकुल केन्र्द गम्हरी,गोतू राम मंडावी, लक्ष्मण पाण्डे ,कुंवर सिंह ठाकुर प्राचार्य , भुनेश्वर मरकाम ,देवीलाल मरकाम ,स्वास्थ्य विभाग से संनत नेताम छात्र छात्राएं और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Comments (0)
टॉप खबरें
विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए मंत्री केदार कश्यप
BY Girish Joshi • 27-06-2025

टॉप खबरें
दंतेवाड़ा की बेटियों ने रचा इतिहास,राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक
BY Girish Joshi • 01-07-2025

टॉप खबरें
दंतेवाड़ा की बेटियों ने रचा इतिहास,राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक
BY Girish Joshi • 01-07-2025

टॉप खबरें
विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए मंत्री केदार कश्यप
BY Girish Joshi • 27-06-2025
