Latest News

टॉप खबरें
विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए मंत्री केदार कश्यप


Girish Joshi
27-06-2025 08:58 PM
14
भानपुरी
बस्तर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरी में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि "शिक्षा जीवन की नींव है"। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के जीवन को सशक्त और समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मंत्री जी ने बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझने और उसे अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं और समाज के विकास में योगदान दे सकते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने नव प्रवेशी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने समाज को सशक्त और समृद्ध बना सकते हैं।
शिक्षा के महत्व को समझने की आवश्यकता
मंत्री जी ने जोर देकर कहा कि शिक्षा के महत्व को समझना और उसे अपने जीवन में लागू करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा न केवल व्यक्तिगत विकास में मदद करती है, बल्कि समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है।
नव प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए शुभकामनाएं
कार्यक्रम में नव प्रवेशी विद्यार्थियों को पुस्तकें, गणवेश और स्कूल बैग प्रदान किए गए। मंत्री जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "शिक्षा ही समाज की सच्ची ताकत है"। उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
श्रीमती कश्यप ने आगे कहा कि स्कूल न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास का भी महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें और उन्हें सही दिशा में प्रोत्साहित करें।
जनपद अध्यक्ष संतोष बघेल ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व और भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज की सच्ची ताकत है और विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से तिलक व चंदन लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें पुस्तकें, गणवेश और स्कूल बैग प्रदान किए गए। बच्चों और अभिभावकों के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
मंडल अध्यक्ष प्रवीण सांखला, पूर्व जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी,जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती जयबती कश्यप, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान,श्रीमती शकुंतला कश्यप, जनपद सदस्य जमुना ठाकुर, रायधर दिवान,गौरव कश्यप,करन्दोला सरपंच संध्या कश्यप शामिल हुए।
अनुविभागीय अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती देवांगन,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुशील तिवारी और खंड स्त्रोत समन्वयक अजम्बर कोर्राम, के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
इस अवसर पर बस्तर विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयक, शिक्षकगण, शिक्षिकाएं, पालकगण, ग्रामीणजन और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Comments (0)
टॉप खबरें
विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए मंत्री केदार कश्यप
BY Girish Joshi • 27-06-2025

टॉप खबरें
विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए मंत्री केदार कश्यप
BY Girish Joshi • 27-06-2025

टॉप खबरें
डोंगर सिलाटी में क्षेत्रीय मरका पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुईं विधायक लता उसेंडी
BY Girish Joshi • 19-05-2025
