दंतेवाड़ा की बेटियों ने रचा इतिहास,राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक

विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए मंत्री केदार कश्यप

डोंगर सिलाटी में क्षेत्रीय मरका पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुईं विधायक लता उसेंडी

खेल जगत

शारीरिक, बौद्धिक खेल प्रतियोगिता का हुआ तोषकापाल में समापन : खेलों से बच्चों की कल्पना शक्ति होती है विकसित -अध्यक्ष जिला पंचायत

22-12-2023 07:56 PM
17

छगेन्द्र सिन्हा(विशेष संवाददाता)

कोंडागांव/केशकाल

केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तोसकापाल में संकुल स्तरीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि कोंडागांव जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। तदपश्चात मंचसीन सभी अतिथियों का स्वागत किया गया !


मुख्य अतिथि ने उदबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। खेल से ही शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक खिलाड़ी में अलग-अलग प्रतिभा एवं क्षमता होती है। खिलाड़ी को खेल भावना से खेलकर अपनी टीम को विजयी श्री दिलाने पूर्ण प्रयास करना चाहिए। प्रतियोगिता में पराजित टीम को अगले वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्पर्धा में विजय हासिल करने अभी से रणनीति तैयार करने प्रयास में जुट जाना चाहिए !


अध्यक्षता कर रहे ग्राम तोसकापाल के सरपंच सुमिरन शोरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल से ही शारीरिक विकास सम्भव है अतः हम सबको योगाभ्यास के साथ खेल निरंतर खेलते रहना चाहिए!अंत में समस्त खेलों में विजयी छात्र छात्राओं को इनाम देकर पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान रत्ती मरकाम (जनपद सदस्य), मुकेश मंडावी (सरपंच गारका), श्रीमती सुरेखा मरकाम (सरपंच बेड़मा), सरिता शोरी (सरपंच नारना), कौसिल्या मरकाम,नाथू नेताम,मुकेश मंडावी, गणेश जायसवाल,संकुल समन्वयक सहित समस्त शिक्षकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Comments (0)

Trending News

टॉप खबरें

विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए मंत्री केदार कश्यप

BY Girish Joshi27-06-2025
दंतेवाड़ा की बेटियों ने रचा इतिहास,राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक

टॉप खबरें

दंतेवाड़ा की बेटियों ने रचा इतिहास,राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक

BY Girish Joshi01-07-2025
Latest News

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE